ଦେଶରେ ଗୋଚାଲାଣ ( Cow Smuggling Cattle in the country)
झारखंड – 3 गाडियों में ठूंसकर 110 गाय-बैल ले जा रहे थे क्रूर तस्कर, दम घुटने से 32 मवेशियों की मौत December 2, 2023 झारखंड से एक बार फिर गौ तस्करी की खबर आई है। इस बार गोवंश से भरे तीन वाहन बरामद हुए। इनमें गायों को इतना ठूँस कर भरा गया था कि कई गोवंशों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड के गिरिडीह में शुक्रवार (1 दिसंबर 2023) को निमियाघाट थाना क्षेत्र के तूरी टोला के नजदीक ये वाहन पकड़े गए। बताया जा रहा है कि इन वाहनों को बंगाल और बांग्लादेश भेजा जा रहा था। जब पुलिस ने इन वाहनों (2 कंटेनर और 1 पिकअप वैन) को रोककर जाँच करवाई तो देखा तो इनमें टोटल 110 गोवंश ठूँस-ठूँस कर भरे गए थे। तस्कर इन गाड़ियों को बिहार से शेरघाटी होकर बंगाल के कोलकाता ले जा रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में 2 ड्राइवरों समेत 8 तस्करों को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक , इन गौतस्करों की सूचना मिलने के बाद में एसपी ने डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी, जो कुलगो टोल प्लाजा के पास वाहनों की जाँच में जुटी थी। जब ये तीन वाहन आए और पुलिस को देखा तो कंटेनर और पिकअप वैन को त...